IND vs AFG T20 Series: 14 महीने बाद टी20 टीम में वापस लौटे विराट कोहली, आंकड़े देते हैं हर बात का जवाब

टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए छह जनवरी को अफगानिस्तान की टीम ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही ज्यादा अहम होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारी टीम इंडिया (Team India) अब शुरू करने जा रही है. जल्द ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज कल यानी 11 जनवरी से मोहाली (Mohali) में होने वाले हैं. इस सीरीज के लिए 7 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एक साल के बाद वापसी की हैं. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं.

टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए छह जनवरी को अफगानिस्तान की टीम ऐलान हो गया है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही ज्यादा अहम होने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा. फैंस इस सीरीज का मचा फ्री में भी उठा सकते हैं. IND vs AFG T20 Series: बतौर कप्तान कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बल्लेबाजी को लेकर उठ रहे सवाल

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 14 महीने बाद वापसी कर रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट कोहली ने 107 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान विराट कोहली ने 137.97 की स्ट्राइक रेट और 52.74 की शानदार औसत से 4008 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी दर्ज है. इसके अलावा विराट कोहली के बल्ले से 37 अर्धशतक भी निकल चुके है.

लाजवाब हैं टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के आंकड़ें

इसके साथ ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 2 बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन चुके हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से 273 रन निकले थे. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 146.77 की स्ट्राइक रेट और 136.50 की औसत से रन बनाए. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

14 महीने बाद टी20 टीम में वापस लौटे विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले काफी समय से टी20 इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं. आखिरी बार टीम इंडिया के लिए विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर 2022 में खेला था. हालांकि, विराट कोहली आईपीएल 2023 का हिस्सा रहे, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे. अब लगभग 14 महीने बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने बनाए 2 विकेट खोकर 425 रन, रहमत शाह ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\