IND vs AFG T20 Series: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा भारी; यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इसी साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारी टीम इंडिया (Team India) अब शुरू करने जा रही है. जल्द ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी से मोहाली (Mohali) में होने वाले हैं.

टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए छह जनवरी को अफगानिस्तान की टीम ऐलान हो गया है. वहीं टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही ज्यादा अहम होने वाली है. R Ashwin Milestone: आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं दूसरे गेंदबाज; आकंड़ो पर एक नजर

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. अफगानिस्तानी की टीम अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं जीत सकी है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का अफगानिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी है.

टीम इंडिया ने साल 2010 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. तब टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थीं. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था.

इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों में 172 रन बनाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने 1 मैच में ही 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं.

टीम इंडिया के लिए अहम है सीरीज

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज है. ऐसे में खिलाड़ियों को परखने और एक बढ़िया टीम बनाने का ये आखिरी मौका है. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का चोटिल होने के कारण इस सीरीज में हिस्सा बनना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जा सकती हैं.