मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला केप टाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स मैदान (Newlands Stadium) पर खेला गया. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली हैं. दो ही दिन में दूसरा टेस्ट खत्म हो गया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
टीम इंडिया ने केपटाउन में इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में सात विकेट से धूल चटाई. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, केपटाउन में साउथ अफ्रीका को टेस्ट मैच हराने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है. वहीं टीम इंडिया ने 31 साल के इतिहास में पहली बार केपटाउन में शानदार जीत दर्ज की है. IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जीता इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच
बता दें कि टीम इंडिया की ये केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहली जीत थी, इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले थे जिसमें से 4 मैच गवाएं थे जबकि 2 ड्रा रहे थे. ये सिर्फ टीम इंडिया की ही नहीं बल्कि किसी भी एशियाई टीम की केपटाउन में पहली जीत है. साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टीम इंडिया का इस बार भी पूरा नहीं हो सका. इससे पहले खेले गए टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की थी. दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज को ड्रा करने में सफल रही.
टीम इंडिया की अफ्रीका में भारत की ये पाचंवीं टेस्ट जीत हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने साल 2021, 2018, 2010 और 2006 में जीत दर्ज की थी. हालांकि, केपटाउन में इससे पहले टीम इंडिया एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई थीं.
पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 23.2 ओवर में महज 55 रन बनाकर सिमट गई. वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया 34.5 ओवर में 153 रन बनाकर आलआउट हो गई. दूसरी पारी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 36.5 ओवर में महज 176 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये मुकाबला टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा है. दो दिन चले इस टेस्ट मैच का परिणाम महज 642 गेंदों के अंदर आ गया.