ICC WTC Final: न्यूजीलैंड को धुल चटाने के लिए इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है भारत
बात दें कि टीम में मोहम्मद शमी,रविंद्र जडेजा,उमेश यादव औऱ हनुमा विहारी की वापसी हुई है. फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी. विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट अब इस पेंच में फसे है कि वो किसी मौका दे और किसको आराम. सारे खिलाड़ी लगभग फॉर्म में चल रहे है.
मुंबई: आइपीएल 2021 (IPL) के बीच में स्थगित होने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) है जिसमें उसे न्यूजीलैंड (Zew Zealand) का मुकाबला करना है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये फाइनल मैच 18 जून से साउथैंप्टन में खेला जाएगा और 23 जून का दिन इसके लिए रिजर्व भी रखा गया है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम को घोषणा कर दी है. टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वहीं हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. ICC World Test Championship Final 2021: भारत के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले में इन 11 सस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है किवी टीम
बात दें कि टीम में मोहम्मद शमी,रविंद्र जडेजा,उमेश यादव औऱ हनुमा विहारी की वापसी हुई है. फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी. विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट अब इस पेंच में फसे है कि वो किसी मौका दे और किसको आराम. सारे खिलाड़ी लगभग फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में कोहली को बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है. रोहित ने 2019 से 2021 के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के दौरान 11 मैचों की 17 पारियों में 64.49 की औसत से 1030 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित टॉप ऑर्डर में भारतीय टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी होंगे, अगर उनका बल्ला चला तो अकेले ही भारत की जीत की राह बना देंगे.
हनुमा विहारी
हनुमा विहारी बल्ले के साथ-साथ पार्ट टाइम गेंदबाज भी है. जरुरत पड़ने पर वो गेंदबाजी भी कर सकते है. बल्लेबाजी भी बढ़िया करते है. हनुमा विहारी के पास अनुभव भी है.
चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाजी का अहम हिस्सा है. पुजारा ने सैय्यम से खेलते हुए कई बार भारत को डूबने से बचाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने ऋषभ पंत (274 रन) के बाद सबसे ज्यादा 271 रन बनाए थे. भारत की जीत के लिए पुजारा न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाजी अटैक के सामने दीवार बनकर खड़ा होना होगा.
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस अहम मुकाबले में अपना डेढ़ साल से चला आ रहा शतक का सूखा खत्म करने का मौका होगा. रनमशीन कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 पारियों में 172 रन बनाए थे. कोहली के बल्ले से फाइनल में बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. चेस करने के मामले में उन्हें हराना मुश्किल है.
अंजिक्य रहाणे
भारतीय उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. रहाणे ने 29 पारियों में 43.80 की औसत से 1095 रन बनाए हैं.
ऋषभ पंत
विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के लिए नए मैच विनर के रूप में उभरे हैं. युवा खिलाड़ी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैच की 18 पारियों में 41.37 की औसत से 662 रन बनाए हैं. पंत हाल आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 6 पर आए हैं.
रविंद्र जडेजा
जडेजा ने चैंपियनशिप में बल्ले से 469 रन बनाए हैं और 28 विकेट अपने खाते में डाले हैं. मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में शुमार रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों के दौरान तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल में हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. अक्षर पटेल अच्छे फॉर्म में चल रहे है.
उमेश यादव
उमेश यादव के स्पीड के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए है. न्यूजीलैंड के पिच को देखते हुए उमेश यादव टीम में अपनी जगह बना सकते है.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी भी चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे. शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान 10 मैच में 36 विकेट अपने खाते में डाले.
जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बुमराह अहम साबित होंगे. बुमराह ने वर्ल्ड टस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए 9 मैचों की 17 पारियों में 34 विकेट हासिल किए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)।