लंदन, 22 जून: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को लंच तक पहली पारी में पांच विकेट पर 135 रन बनाए और वह भारत के स्कोर से अभी 82 रन पीछे चल रहा है. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे. लंच ब्रेक तक कप्तान केन विलियम्सन 112 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम चार गेंदों पर खाता खोल बिना क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को अबतक एक विकेट मिला है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था. आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ.
Lunch on day five in Southampton 🍲
India end the session on a high after a quality display from their pacers.#WTC21 Final | #INDvNZ | https://t.co/tmuMmIG3e5 pic.twitter.com/7JwiQTNC6s
— ICC (@ICC) June 22, 2021
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर फिर कसा तंज, बयान सुनकर भारतीय फैंस को लग सकती है मिर्ची
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियम्सन ने 12 तथा रॉस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की. लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया.
इसके बाद इशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा. कीवी टीम इस झटके उबर पाती उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया.