लंदन, 22 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) में जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर है. दोनों टीमें मैदान में आईसीसी के इस बड़े खिताब को पहली बार अपने नाम करने के लिए कड़ी जद्दोजहद कर रही हैं. फाइनल मैच को लेकर लगभग सभी क्रिकेट विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं.
इसी कड़ी में पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) भी इस मैच को लेकर लगातार अपने विचार सोशल मीडिया के माध्यम से रख रहे हैं. उन्होंने कुछ देर पहले ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अगर यह मुकाबला देश के उत्तरी हिस्से में हो रहा होता तो एक मिनट का समय भी नहीं जाता. अब तक न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बन गई होती.'
इससे पहले पूर्व इंग्लिश कप्तान ने मैच के पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद कहा था कि, 'भारत को बारिश ने बचा लिया.' बात करें फाइनल मैच के बारे में तो टीम इंडिया साउथहैंपटन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली.
If this #worldtestchampionshipfinal been played up north they wouldn’t have missed a minutes play … #Justsaying #INDvsNZ !! NZ would have been champions by now … 😜
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) June 22, 2021
वहीं किवी टीम ने खबर लिखे जानें तक अपनी पहली पारी में 70.2 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 106 गेंद में दो चौके की मदद से 19 और और ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) बिना खाता खोले नाबाद हैं.
टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी उपकप्तान टॉम लाथम (30), डेवन कॉन्वे (54), अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (7) और विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग (1) हैं. टीम इंडिया के लिए अबतक इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की है. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट चटकाया है.