लंदन, 12 जून: भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. विराट सेना इंग्लैंड में कुछ दिन क्वारंटीन रहने के बाद अब मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी एक इंट्रास्क्वाड मैच खेलते हुए नजर आए रहे हैं.
इस प्रैक्टिस मैच में सबसे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दिखाया गया है. शमी गेंद को अपने हाथ में उछालते हुए बुमराह के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पश्चात् शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है.
A good Day 1 at office for #TeamIndia at the intra-squad match simulation ahead of #WTC21 Final 💪 pic.twitter.com/TFb06126fr
— BCCI (@BCCI) June 12, 2021
मैच के दौरान 21 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को एक शानदार कैच लपकते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर में विस्फोटक युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा करते हैं. बीसीसीआई ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम के लिए इंट्रास्क्वाड मैच का पहला दिन अच्छा रहा.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 जून से 22 जून के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए साउथैम्प्टन में उतरेंगी. किवी टीम मौजूदा समय में जहां इंग्लैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. वहीं भारतीय टीम इंग्लिश परिस्थितियों में ढलने के लिए कोशिश कर रही है.