ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में चला भारतीय खिलाड़ियों का जादू तो कई दिग्गजों के टूटेंगे बड़े रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला साउथम्प्टन स्थित हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा. इस महा मुकाबले के लिए दोनों की घोषणा हो चुकी हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

ICC World Test Championship Final 2021: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला साउथम्प्टन (Southampton) स्थित हैम्पशायर बाउल स्टेडियम (एजिस बाउल) में खेला जाएगा. इस महा मुकाबले के लिए दोनों की घोषणा हो चुकी हैं. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की कमान जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) कर रहे हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले में अगर भारतीय खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो कई रिकॉर्ड बना सकते हैं, जो इस प्रकार है-

- मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में उतरते ही सर्वाधिक टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे और इस मैच को जीतकर दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे. विराट कोहली और पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अबतक क्रमशः 60-60 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है. कोहली की अगुवाई में टीम को 36 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं धोनी ने 27 मैच में टीम को सफलता दिलाई है.

यह भी पढ़ें- Rahul Dravid को टीम इंडिया में मिलने वाली है अहम जिम्मेदारी, बन सकते हैं गुरु

- इसके अलावा विराट कोहली के बल्ले से फाइनल मुकाबले में 68 रन निकलते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्लाइव लॉयड (7515), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क टेलर (7525), पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (7530), मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (7540) और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गॉर्डन ग्रीनिज (7558) को पीछे छोड़ देंगे. कोहली ने देश के लिए अबतक 91 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 153 पारियों में 52.4 की एवरेज से 7490 रन बनाए हैं.

- भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर फाइनल मुकाबले में 178 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रविचंद्रन अश्विन (2656), सैयद किरमानी (2759) और मंसूर अली खान पटौदी (2793) को पीछे छोड़ देंगे. शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 38 मैच खेलते हुए 64 पारियों में 46.7 की एवरेज से 2615 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- World Test Championship 2021 से पहले ये है टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टेंशन, हल नहीं निकला तो न्यूजीलैंड पड़ सकती है भारी

- टीम इंडिया के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से भी रन निकलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते हैं. इनमें जो दो खिलाड़ियों के नाम प्रमुख हैं वो हैं श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डी सिल्वा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम का है. डी सिल्वा ने टेस्ट क्रिकेट में 6361 और मैक्कुलम ने 6453 रन बनाए हैं. वहीं डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले में पुजारा 209 रन बनाते ही इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे. पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 6244 रन दर्ज है.

- भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अगर फाइनल मुकाबले में 9 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (311) को पीछे छोड़ देंगे. शर्मा ने देश के लिए 101 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 181 पारियों में अबतक 32.3 की एवरेज से 303 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार चार और 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.

यह भी पढ़ें- ICC World Test Championship Final 2021: टीम इंडिया के लिए ये 3 किवी तेज गेंदबाज हैं खतरा, वाइट बॉल में जमकर मचाया है कहर

- इसके अलावा दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी टेस्ट क्रिकेट में कई पायदान उपर चढ़ने का मौका है. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 78 मैच खेलते हुए 146 पारियों में 24.7 की एवरेज से 409 विकेट चटकाए हैं. डब्लूटीसी फाइनल मुकाबले में वह छह विकेट लेते ही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम (414), नौ विकेट चटकाते ही हरभजन सिंह (417) और 12 विकेट लेते हुए पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी शॉन पोलक (421) की बराबरी कर लेंगे.

बता दें कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय की घोषणा हो चुकी हैं. फाइनल मुकाबले के लिए टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के बाद), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के बाद)

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें क्यों Prithvi Shaw को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन , प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला

Share Now

\