ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में इन टीमों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा बार 350+ का स्कोर, जानें किस नंबर पर टीम इंडिया
India World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल टॉप पर बरकरार है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है.
Team India World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की 8 टीमों ने पांच-पांच मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इससे सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है.
बुधवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के खिलाफ 399 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 90 रनों सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 309 रनों से जीत लिया. इतना बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप में 7वीं बार 350 से ज्यादा का स्कोर पार किया है. World Cup 2023 Semifinal: टीम इंडिया सहित इन टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय, पॉइंट्स टेबल ने साफ कर दी तस्वीर; जानें पूरा गणित
बता दें कि वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कई टीमों ने सबसे ज्यादा बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में पहले पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है. वर्ल्ड कप के मैचों में साउथ अफ्रीका ने अभी तक कुल 8 बार 350 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. साउथ अफ्रीका के इस रिकॉर्ड में खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में ही 3 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है.
साउथ अफ्रीका लिस्ट में सबसे आगे
अभी तक साउथ अफ्रीका के अलावा किसी भी दूसरी टीम ने वर्ल्ड कप के एक सीज़न में 3 बार 350 से ज्यादा रन नहीं बना पाई थीं. हालांकि, अभी भी यह वर्ल्ड कप समाप्त नहीं हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में साउथ अफ्रीका सहित अन्य टीम भी कई बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना सकती है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है.
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 7 बार 350 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया का सातवां 350 से ज्यादा का स्कोर बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ ही आया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया मौजूद है. आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में टीम इंडिया ने अबतक कुल 4 बार 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वर्ल्ड कप में कौनसी टीम और कितनी बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना पाती है.
बता दें कि टीम इंडिया का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा. इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स से टकराएगी. इस दौरान टीम इंडिया दूसरी टीमों का गणित भी बिगाड़ सकती है.