Team India World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की 8 टीमों ने पांच-पांच मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इससे सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है. टीम इंडिया के साथ-साथ दो और भी टीमें भी सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं. टीम इंडिया ने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं. टीम इंडिया के पास 10 पॉइंट्स हैं. टीम इंडिया का नेट रन रेट +1.353 है. ENG vs SL, World Cup 2023 Live Score Update: हाईवोल्टेज मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नरज
वहीं साउथ अफ्रीका ने 5 मैच खेले हैं और चार में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका के पास 8 पॉइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +2.370 है. यह सभी टीमों के मुकाबले अधिक है. वहीं, न्यूजीलैंड के पास भी 8 पॉइंट्स हैं. लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट साउथ अफ्रीका से कम है. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है. ये तीनों टीमें सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के पास 6 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास 2-2 पॉइंट्स हैं. इन दोनों ने टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं और दो-दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. सेमीफाइनल के लिए इन तीनों के बीच कड़ी टक्कर होगी. इनके अलावा श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के पास दो-दो पॉइंट्स हैं. श्रीलंका और इंग्लैंड ने अभी चार मैच ही खेले हैं.
टीम इंडिया का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से होगा. इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स से टकराएगी. इस दौरान टीम इंडिया दूसरी टीमों का गणित भी बिगाड़ सकती है.