मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup 2023 Tickets: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ऑफलाइन भी खरीद सकेंगे टिकट, जानें कैसे करें बुक
इससे पहले 1975 से 2019 तक पिछले 12 सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने का. आइए देखते हैं कौन से बल्लेबाज इस लिस्ट में टॉप पर हैं:
हर्शेल गिब्स: साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. साल 2007 के वर्ल्ड कप में हर्शेल गिब्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर में 36 रन बनाए थे. इस मुकाबले में हर्शेल गिब्स ने एक ही ओवर में छह छक्के मारे थे.
एबी डिविलियर्स: इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम दर्ज हैं. एबी डिविलियर्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एक ओवर में 32 रन बनाए थे. इसी वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने एक मैच के एक ओवर में 30 रन कूटे थे.
डेविड मिलर: बता दें कि इस लिस्ट में टॉप थ्री में साउथ अफ्रीका के ही बल्लेबाज मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में एक ओवर में 30 रन बटोरे थे.
जेम्स फ्रैंकलिन: इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेम्स फ्रैंकलिन का नाम दर्ज हैं. साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में जेम्स फ्रैंकलिन ने कनाडा के खिलाफ मैच में एक ओवर में 20 रन बनाए थे.
डैरेन लेहमन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डैरेन लेहमन इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं. डैरेन लेहमन ने साल 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाए थे.