भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप (World Cup)के दौरान गेंदबाजों के अनुकूल हालात को देखते हुए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बचाने के लिए उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने पर विचार कर रहे हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली बल्लेबाजी इकाई को अधिक मजबूत करेंगे. रवि शास्त्री ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि हालात और स्थिति को देखते हुए हम उन्हें अलग कर सकते हैं. विराट कोहली जैसा बल्लेबाजी चौथे नंबर पर उतर सकता है और बल्लेबाजी क्रम में अधिक संतुलन के लिए हम तीसरे नंबर पर किसी और बल्लेबाज को उतार सकते हैं.’’
रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘यह लचीलापन है और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए आपको लचीला होना होगा जिससे कि देख सको कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है.’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में हालात देखने के बाद हम इसका आकलन करेंगे. आप नहीं चाहते कि किसी बड़े टूर्नामेंट में 18 रन पर तीन या 16 रन पर चार विकेट गिरें. मैं द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाओं की परवाह नहीं करता लेकिन विश्व कप मैच में मैं अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को जल्दी क्यों गंवा दूं.’’ यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: शेन वॉर्न ने भी माना वर्ल्ड कप 2019 का प्रमुख दावेदार है भारत
अंबाती रायुडू ने हैमिल्टन एकदिवसीय मैच में 90 रन की मैच विजेता पारी खेलकर अपनी क्षमता दिखाई थी और रवि शास्त्री ने कहा कि वह तीसरे स्थान पर विकल्प हो सकते हैं.