ICC World Cup 2019: इस खिलाड़ी ने विराट की टीम में अपनी जगह की पक्की

शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में 100 विकेट भी पुरे किए. वे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. शमी ने अपने वनडे करियर के 56वें वनडे मैच में यह आंकड़ा पार किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को अपना सौवां शिकार बनाया.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo: BCCI Twitter)

ICC World Cup 2019 शुरू होने में महज कुछ महीने ही बाकी हैं. सभी टीम तैयारियों में भी जुट गई हैं. भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज खेल रही हैं. बुधवार को खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 157 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. इसके अलावा, मोहम्मद शमी को तीन और युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले.

इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 6 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने शुरुआत में ही न्यूजीलैंड की टीम की कमर तोड़ दी. उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़े: World Cup 2019- कोहली ने अगर इन दोनों खिलाडियों को साथ में मौका दिया तो टीम इंडिया की होगी बल्ले-बल्ले

क्रिकेट के जानकारों की माने तो शमी का वर्ल्ड कप की टीम में चुनाव होना लगभग तय हैं. वे तीसरे सीमर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं. इंग्लैंड की कंडीशन हमेशा तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहती हैं. विराट शमी को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ टीम में जगह दे सकते है.

शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में 100 विकेट भी पुरे किए. वे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. शमी ने अपने वनडे करियर के 56वें वनडे मैच में यह आंकड़ा पार किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को अपना सौवां शिकार बनाया.

Share Now

\