महिला टी-20 वर्ल्डकप: जीत के लिए भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने महिला टीम को दी शुभकामनाएं

आज से शुरू होने वाले महिला टी-20 वर्ल्डकप के जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने महिला टीम को बधाई दी है. बता दें कि वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट में भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Photo: Getty Images)

गयाना: महिला टी-20 वर्ल्डकप के छठे संस्करण की शुरुआत आज से शुरू होने जा रहा है और क्रिकेट का यह महाकुंभ 24 नवंबर को खत्म हो जाएगा. वहीं आज से शुरू होने वाले महिला टी-20 वर्ल्डकप के जीत के लिए भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने महिला टीम को शुभकामनाएं दी है. बता दें कि वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट में भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

रोहित शर्मा ने महिला टी-20 वर्ल्डकप जीत के लिए एक वीडियो ट्वीट के ज़रिए महिला खिलाडियों को शुभकामनाएं दी है .

बता दें कि भारत का पहला मैच 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. पहले दिन भारत और न्यू जीलैंड के अलावा आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और मेजबान वेस्ट इंडीज भी मैदान पर उतरेगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला टी-20 वर्ल्डकप अकेले आयोजित किया जा रहा है.

इंडियन टीम के सदस्य-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालान हेमालाथा, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी.

बता दें कि भारत में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाईव देख सकते है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण देख जा सकेगा.

Share Now

\