ICC Women's T20 World Cup 2018: इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर जमाया कब्जा

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराक खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था.

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2018) में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था.पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 19.4 ओवरों में सिर्फ 105 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.1 ओवर्स में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हीली ने 22 और बेथ मूनी ने 14 रन बनाए. गार्डनर और कप्तान मिग लैनिंग ने 62 रनों की नाबाद साझेदारी की. जहां गार्डनर 33 रन बनाकर नॉट आउट रहीं , वहीं मिग लैनिंग ने भी 28 रनों की नाबाद पारी खेली.

इंग्लैंड टीम ने 18 रन पर ही अपना पहला विकेट खो दिया था. टैमी ब्यूमोंट चार रन बनाकर ही पवेलियन वापिस लौट गई. इसके बाद भी इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहें. इंग्लैंड की ओर से डेनियल वॉट ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और 5 चौके लगाए. वॉट के अलावा सिर्फ नाइट का ही बल्ला चल पाया. उन्होंने 25 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. इस अहम पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया.

बता दें कि भारत पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. इंग्लैंड की महिला खिलाड़ियों ने भारत को सेमीफाइनल में  8 विकेट से हराकर ही फाइनल में प्रवेश किया था. यह भी पढ़ें:- ICC Women's T20 World Cup 2018: मिताली राज के पक्ष में उतरी भारत की पूर्व महिला कप्तान, कहा- 'सेमीफाइनल में ना खिलाना निराशाजनक'

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs England 3rd ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

West Indies vs England 3rd ODI Key Players To Watch: तीसरे वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Border Gavaskar Trophy: रिकी पोंटिंग ने की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के विजेता, टॉप स्कोरर और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर भविष्यवाणी

Australia A vs India A 2nd Unofficial Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी भारत ए, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\