ICC T20I World Cup 2021: पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने T20I वर्ल्ड कप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का किया चुनाव, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

कैनबरा, 11 जुलाई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने आगामी T20I वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. हॉग ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को चुना है. इसके अलावा उन्होंने मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ऋषभ पंत को रखा है. पंत बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम में विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा जरूरत की हिसाब से उन्हें उपरी क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए भी उतारा जा सकता है.

इसके अलावा ब्रैड हॉग ने अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिसमें हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. वहीं हॉग ने अपनी टीम में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर रखी है. तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका शार्दुल ठाकुर निभाएंगे. हॉग ने टीम में बतौर विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल को चुना है. हॉग का मानना है कि इस रेस में कुलदीप यादव और चहल दोनों का नाम शामिल है, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चहल, कुलदीप से काफी आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक खिलाड़ी का वर्ल्ड कप के लिए चयन करना मुश्किल होगा

बता दें कि आईसीसी T20I वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में होगा. इसके लिए सभी टीमों ने अभी से ही तैयारियां करना शुरू कर दी हैं. हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम को T20I वर्ल्ड कप के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

T20I वर्ल्ड कप के लिए ब्रैड हॉग द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.