मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अक्टूबर-नवंबर में शुरू होने वाला हैं. ऐसे में सारी टीमें अपनी तैयारियां शुरू कर दी होंगी. टीम इंडिया भी दो टीमों के साथ दो देशों में खेलने वाली है. ऐसे में पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टी20 वर्ल्ड के सिलेक्शन पर बड़ा बयान दिया हैं. आकाश ने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में से किसी एक प्लेयर का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए काफी मुश्किल होगा. T20 World Cup: इस दिग्गज बल्लेबाज का दवा, टी20 वर्ल्ड कप में कट सकता है शिखर धवन का पत्ता
आकाश चोपड़ा ने कहा कि ये काफी मुश्किल सवाल है कि आप किसका चयन करना पसंद करेंगे. मैं इस वक्त इस बारे में कोई बयान नहीं दे सकता और मुझे लगता है कि चयनकर्ता भी इस पर कोई फैसला नहीं ले पाएंगे. अगर रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करते हैं और विराट कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हैं तो फिर आपको हार्दिक और ऋषभ पंत को 5वें और छठे नंबर पर खिलाना होगा.
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कहा कि इसके बाद जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करना होगा. केवल एक ही स्लॉट बचा हुआ है और वो नंबर 4 है.अब इस पर सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को चुनना होगा और ये काफी मुश्किल फैसला है.
बता दें कि श्रेयस अय्यर के अनुभव को देखते हुए आकाश चोपड़ा ने उन्हें टीम में शामिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आपका झुकाव श्रेयस अय्यर की तरफ थोड़ा ज्यादा होगा क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव है. वनडे में उनका परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा है. वो आईपीएल में अपनी टीम के कप्तान भी हैं और अगर उनका प्रदर्शन वहां अच्छा रहता है तो फिर आप उनके साथ जा सकते हैं. आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है और समय-समय पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते रहते हैं.