ICC T20 World Cup Warm-UP Match: वार्म-अप मैच में आज भारत की टक्कर इंग्लैंड से, हार्दिक पांड्या के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका
Ind vs Eng (Photo Credit: Instagram)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (ICCT20 World Cup) का आगाज हो चुका है. अभी क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसके बाद सुपर 12 का महासंग्राम शुरू होगा. आज सुपर 12 की टीमों के बीच वार्म अप (Warm-Up) मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया (India) अपना पहला वार्म अप मैच दुबई (Dubai) के मैदान पर इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया है कोहराम, चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट

इसके बाद टीम इंडिया बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से अपना दूसरा वार्म-अप मैच खेलेगी. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास अपने आप को साबित करने का बढ़िया मौका हैं. हर किसी कि निगाहें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर टिकी रहेंगी. साल 2019 में लोअर बैक इंजरी के बाद हार्दिक के फॉर्म पर कई बार सवाल उठे हैं. इस बार वो आईपीएल में गेंदबाज़ी करते भी नजर नहीं आए. ऐसे में ये बेहद अहम होगा कि क्या विराट वॉर्म-अप मैच में उनसे गेंदबाज़ी करवाते हैं या नहीं.

वार्मअप मैच के बाद टीम इंडिया 24 अक्‍टूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. वहीं, इंग्‍लैंड 23 अक्‍टूबर को वेस्‍टइंडीज से मुकाबला करेगी. दुबई स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। भारत-इंग्लैंड के अभ्यास मैच में बल्लेबाजों को भरपूर सहायता मिलने की उम्मीद है. बल्लेबाज पावर प्ले में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा यहां तेज गेंदबाज को भी मदद मिलने संभावना है. वहीं, मिडिल ओवरों में स्पिनर भी अपना जलवा दिखा सकते हैं.

हेड टू हेड

हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच अब तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि इंग्लैंड को 9 मुकाबले में जीत मिली है.

कुल मैच: 19

इंडिया जीता: 10

इंग्लैंड जीता: 9

कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच-

टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच अभ्‍यास मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा. इस अभ्‍यास मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर किया जाएगा. फैंस इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं.

भारत: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी.

इंग्‍लैंड: इयोन मोर्गन (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टोन, डेविड मलान, जसेन रॉय, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस वोक्‍स, जॉनी बेयरस्‍टो, सैम बिलिंग्‍स, जोस बटलर, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्‍स, आदिल राशिद और मार्क वुड.