ICC T20 World Cup 2021: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस दिग्गज को बताया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे खास खिलाड़ी, यहां पढ़ें पूरी खबर
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के अनुसार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी विश्व टी20 के 2021 में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज यूएई (UAE) में हो चुका है और फैंस को 24 अक्टूबर को भारत (India)-पाकिस्तान (Pakistan) के बीच दुबई में खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार है. भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में हैं. यह टी20 विश्व कप का सातवां संस्करण हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ICC T20 World Cup Warm-UP Match: केएल राहुल-ईशान किशन ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ाए, टीम इंडिया ने सात विकेट से जीता मुकाबला
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के अनुसार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी विश्व टी20 के 2021 में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में केएल राहुल के लिए 14वां सीजन काफी बढ़िया रहा.
कपिल देव ने केएल राहुल का समर्थन किया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया की टीम रविवार को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. कपिल देव ने कहा कि मुझे केएल राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है. केएल राहुल को अपने शॉट्स पर काफी भरोसा रहता है और इस टी20 वर्ल्ड कप में राहुल टीम इंडिया के लिए एक बड़े एसेट हो सकते हैं. मुझे उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है और वह आगे चलकर भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ अच्छा करेंगे.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वार्मअप मैच में केएल राहुल ने 24 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. केएल राहुल ने बुधवार को उसी स्थान पर टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर 9 विकेट से जीत में 31 गेंदों में 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
बता दें कि टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.