ICC T20 World Cup 2024: किस ग्रुप में कौनसी टीम को मिली जगह, वर्ल्ड कप में कुल इतने मुकाबले खेले जाएंगे मैच, इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला; जानें टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी सभी डिटेल्स
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. आगामी वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा. वहीं 9 जून को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बिच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा.
T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान आज यानी 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा.
आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ 1 जून से होगा. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेज़बानी वेस्टइंडीज और यूएसए करेंगे. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें खेलती नजर आएंगी. इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. वर्ल्ड कप में 9 जून को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होगी. Indian Cricket Team T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, यहां देखें टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम
आगामी टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल शुक्रवार यानी 5 जनवरी को जारी हुआ. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट में 20 टीम खेलेंगी, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. इससे यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप बन गया है.
इस टूर्नामेंट का आगाज एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच मैच से होगा. वहीं, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को गयाना और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा.
ग्रुप स्टेज के मैच एक से 18 जून तक खेले जाएंगे. जबकि सुपर 8 के मुकाबले 19 से 24 जून तक खेले जाएंगे. हर ग्रुप से टॉप 2 टीम सुपर 8 में अपनी जगह बनाएंगी. फिर इन टीम को चार चार के दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा. सुपर 8 के हर ग्रुप से टॉप 2 टीम सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेंगी. वेस्टइंडीज में छह और अमेरिका में तीन स्टेडियम में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे.
29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का ब्लॉकबस्टर मुकाबला यानी टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के न्यू नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी.
ग्रुप ए: टीम इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका.
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी.
ग्रुप डी: साउथ, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल.