ICC T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के हैट्रिक लेने से एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी टीम इंडिया! 17 साल बाद फिर बना ऐसा संयोग

बता दें कि सुपर-8 में सभी आठ टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया के ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में यूएसए, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड हैं. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फिर 29 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

India Win T20 World Cup When Australia Bowler Take Hattrick: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 47वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया हैं. इसके साथ ही सुपर-8 का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप अब टीम इंडिया के हाथों में है. टीम इंडिया का टी20 चैंपियन बनना अब लगभग तय है. दरअसल, ऐसा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हैट्रिक लेने के बाद से कहा जा रहा है. अब फैंस सोच रहे होंगे कि हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने ली है तो इससे टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतना भला कैसे तय हो गया. यहां पता चल जाएगा कि फैंस आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं. Most Maiden Overs In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि 17 साल बाद एक गज़ब का संयोग सामने आया है. सभी फैंस को पता होगा कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीता था. उस समय बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी. अब एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हैट्रिक ली है. इसी वजह से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अब टीम इंडिया का टी20 चैंपियन बनना तय है.

साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हैट्रिक ली थी. उस समय टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था. अब 17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली है. इसे देखते हुए फैंस फिर से टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की बात कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया से है टीम इंडिया का मुकाबला

टीम इंडिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में तीन मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई. सुपर-8 में भी टीम इंडिया ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. अब कल यानी 24 जून को टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

बता दें कि सुपर-8 में सभी आठ टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया के ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में यूएसए, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड हैं. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फिर 29 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में आयोजित होगा.

Share Now

\