ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के इन युवा खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, लिस्ट में यशस्वी जयसवाल का भी नाम शामिल
इस साल लगभग 5 महीने बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं होगा. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के अलावा यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान आज यानी 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा.
इस साल लगभग 5 महीने बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं होगा. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के अलावा यशस्वी जयसवाल और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. ICC T20 World Cup 2024: आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सहित इन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया, कुछ ऐसा रहा है टी20 में आंकड़ा
इन युवा खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
यशस्वी जयसवाल: हाल ही में यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर, यशस्वी जयसवाल लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. भारतीय फैंस की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप में यशस्वी जयसवाल पर रहेंगी.
रिंकू सिंह: इस लिस्ट में दूसरा नाम घातक बल्लेबाज रिंकू सिंह का हैं. आईपीएल में आतिशी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है. आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह जिस तरह ताबड़तोड़ बड़े शॉट लगाते हैं, वह टीम इंडिया के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. बहरहाल, आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह: स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नई गेंदों के अलावा डेथ ओवरों में जसप्रीत बुमराह अपनी टीम के लिए काफी अहम कड़ी साबित होंगे.
तिलक वर्मा: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में तिलक वर्मा का खेलना लगभग तय है.
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 9 जून को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया का अगला मुकाबला अमेरिका से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच 12 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने तीनों मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी. भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच खेलेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल की घोषणा शुक्रवार शाम 7 बजे हुआ.