ICC T20 World Cup 2024: 17 साल बाद टीम इंडिया फिर दोहराएगी इतिहास! इन वजहों से रोहित शर्मा एंड कंपनी है ट्रॉफी की प्रबल दावेदार

साल 2007 में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतकर विश्व विजेता बना था. क्या अब 17 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर इतिहास को दोहरपायेगी पाएगी. समझिए कितनी मजबूत है टीम इंडिया.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. वहीं, कई भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) आउटऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं.

वेस्टइंडीज और यूएसए का वातावरण अलग है, वहां की पिच अलग है. चलिए जानते हैं किन तीन वजहों से टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा सकता है. टीम इंडिया आखिरी बार साल 2007 में विजेता बना था और वो बातें अब 17 साल पुरानी हो चुकी हैं. Rohit Sharma In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आकंड़े

टीम इंडिया के पास हैं क्वालिटी स्पिनर्स

हाल ही में न्यूयॉर्क में स्थित नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर टीम इंडिया प्रैक्टिस करती दिखी. हालांकि पिच सपाट दिख रही है, जिससे गेंद आसानी से बल्ले पर आने की संभावना है. मगर ये पिच विशेष रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मददगार रह सकती है. ऐसी स्थिति आई तो टीम इंडिया के पास युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज हैं.

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी आईपीएल में क्रमशः 18 और 16 विकेट लेकर आ रही है. एक तरफ युजवेंद्र चहल अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में 96 विकेट चटका चुके हैं, दूसरी ओर कुलदीप यादव भी केवल 35 मैचों में 59 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा का वेरिएशन टॉप बल्लेबाजों को भी चकमा देता आया है. रवींद्र जडेजा अपने टी20 करियर में 53 विकेट ले चुके हैं.

शानदार बल्लेबाजी ऑर्डर

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा जैसा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है, जो अब तक हर एक टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं. दूसरी ओर युवा यशस्वी जायसवाल भारत के लिए केवल 17 टी20 मुकाबलों एक शतक और 4 अर्धशतक लगाकर 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खूब गरज रहा है और भारतीय टीम के पास दुनिया का नंबर-1 टी20 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव भी है. वहीं लोवर मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या का अनुभव भी बहुत काम आएगा.

पिछले साल नवंबर में खेले गए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने निडर होकर बल्लेबाजी की और हर बार टीम इंडिया को तेजतर्रार शुरुआत दिलाने की कोशिश की थी. जिसकी वजह से वनडे वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 125 से अधिक रहा था. रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी निर्भीक रवैया अपनाकर लंबे-लंबे छक्के जड़ने में माहिर हैं.

वहीं एक स्पिन गेंदबाज जब फ्लाइटेड गेंद फेंकता है तो उस पर छक्का लगने की अधिक संभावना रहती है, लेकिन इसी गेंद पर लालच में आकर बल्लेबाज अपना विकेट भी गवां देता है. ऐसा करने में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव माहिर हैं. वहीं घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी अटैक को लीड करते नजर आएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\