T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी.
इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें यूएसए पहुंच चुकी हैं. इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सभी को काफी उम्मीदें होंगी. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में तो रोहित शर्मा का बल्ला शांत नजर आया था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित को कुछ कमाल करना होगा. T20 World Cup 2024: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे ये युवा खिलाड़ी, टूर्नामेंट में मचा सकते हैं कोहराम; देखें आकंड़े
टीम इंडिया भी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और ट्रेनिंग सेशन भी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया साल 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने उतरी है. हिटमैन उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी.
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैं. चलिए टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. टी20 वर्ल्ड कप के पीछले 8 सीजन में रोहित शर्मा कुल 39 मुकाबले खेल चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा ने पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया था. तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले थे. इस लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 36 मैचों के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं रोहित शर्मा
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 20 साल और 142 दिन की उम्र में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने उसी टूर्नामेंट में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था. वह मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबला था और उसमें रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. उस मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे.
रोहित शर्मा के नाम दर्ज है टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अब तक 35 छक्के जड़े हैं, जो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे ज्यादा छक्का हैं. इस मामले में रोहित शर्मा केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे हैं. क्रिस गेल अपने टी20 वर्ल्ड कप करियर में 63 छक्के जड़े थे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 33 छक्कों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. इस बीच, टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के 963 रनों के साथ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
यह उपलब्धि हासिल करने वाले 2 खिलाड़ियों में शामिल हैं रोहित शर्मा
बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन के साथ रोहित शर्मा पिछले सभी 8 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. इसी तरह रोहित शर्मा आधिकारिक तौर पर 9वें सीजन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. बता दें कि किसी भी अन्य भारतीय ने छह से अधिक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में हिस्सा नहीं लिया है.