T20 World Cup 2024: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे ये युवा खिलाड़ी, टूर्नामेंट में मचा सकते हैं कोहराम; देखें आकंड़े
यशस्वी जयसवाल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी.

इस टूर्नामेंट में नॉकआउट सहित कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जो 29 दिनों तक चलेंगे. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. ग्रुप-ए में मौजूद टीम इंडिया अपने चारों लीग मैच अमेरिका में खेलेगी. कई टीमें ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेलेंगी. ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन से लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तक, विराट कोहली के नाम दर्ज हैं कई खास कीर्तिमान

आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अपने टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और वह पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे. इस बीच चलिए उन युवा खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो इस बार कोहराम मचा सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यशस्वी जायसवाल ने अबतक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल 161.93 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 33.46 की औसत से 502 रन बनाए हैं. अबतक यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके हैं. यशस्वी जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है.

विल जैक्स: इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज विल जैक्स पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. विल जैक्स ने अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विल जैक्स 146.91 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. टी20 क्रिकेट में विल जैक्स ने 167 मैच में 159.17 की स्ट्राइक रेट से 4,417 रन बनाए हैं. विल जैक्स के बल्ले से 4 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. विल जैक्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है.

ट्रिस्टन स्टब्स: साउथ अफ्रीका को ट्रिस्टन स्टब्स से काफी उम्मीदें होंगी. ट्रिस्टन स्टब्स को मैच का रूख पलटने में महारथ हासिल है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रिस्टन स्टब्स ने 17 मैच खेले हैं और 155.19 की शानदार स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं. इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है. टी20 क्रिकेट में ट्रिस्टन स्टब्स ने 87 मैच में 156.88 की स्ट्राइक रेट से 1,856 रन बटोरे हैं.

शमर जोसेफ: वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को शामिल किया हैं. हाल ही में शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. इसके बाद शमर जोसेफ को इंडियन प्रीमियर लीग में भी मौका मिला, लेकिन वह ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए. शमर जोसेफ अपनी तेज गति और स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शमर जोसेफ ने अब तक 3 मैच में 3 विकेट लिए हैं.