ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में इन टीमों ने रचा है इतिहास, सबसे तेज लक्ष्य का किया पीछा
टीम इंडिया (Photo Credits: twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच रहा है. दुबई (Dubai) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 में खेले गए मैच में भारत (India) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे. इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6.3 ओवरों में ही दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. ENG vs SA, ICC T20 World Cup 2021: दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति, इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

टी20 वर्ल्ड कप में कई बार टीमों ने छोटे लक्ष्य या फिर नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत दर्ज की हैं. शुक्रवार को टीम इंडिया ने बहुत ही तेजी से टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया.

इन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज लक्ष्य का पीछा किया-

भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और स्कॉटलैंड के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एक एतिहासिक जीत दर्ज की हैं. इस मैच में टीम इंडिया ने सबसे पहले स्कॉटलैंड को 85 रनों पर रोक दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में ही 86 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का तीसरा सबसे तेज लक्ष्य का पीछा किया.

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में बांग्लादेश को महज 73 रनों पर समेत दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 6.2 ओवर में ही स्कोर को पार कर लिया.

श्रीलंका

साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने कमाल का प्रदर्शन किया था. श्रीलंका ने ग्रुप मैच में नीदरलैंड की टीम को बुरी तरह से हराया था. श्रीलंका ने नीदरलैंड की टीम को केवल 39 रन पर आउट कर दिया, जिसके बाद इस स्कोर को श्रीलंका ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.