मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का महासंग्राम आज से शुरू हो गया हैं. ये मुकाबला आज से 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुरेश रैना ने टीम इंडिया को दिया ये खास संदेश, यहां पढ़े पूरी खबर
टी20 वर्ल्ड कप में कुछ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की हैं. वैसे टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज को तो कई गेंदों का मौका मिलता है, लेकिन गेंदबाजों को खुद को साबित करने के लिए सिर्फ छह गेंद ही मिलती हैं.
इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट-
आर अश्विन
टी20 वर्ल्ड कप में अश्विन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा हैं। टी20 वर्ल्ड कप में आर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनके नाम कुल 20 विकेट दर्ज हैं. अश्विन ने भारत के लिए आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साल 2016 में खेला था. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में रविचंद्रन अश्विन के सिलेक्शन से हर कोई हैरान रह गया था. अश्विन की चार साल के के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी टी20 साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.
इरफान पठान
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान दूसरे नंबर पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कुल 16 विकेट चटकाए है. इरफान के साथ दूसरे नंबर पर 16 विकेट के साथ हरभजन सिंह भी मौजूद हैं.
आशीष नेहरा
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा तीसरे नंबर पर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में आशीष नेहरा ने 15 विकेट झटके हैं.
20 - आर अश्विन
16 - इरफान पठान
16 - हरभजन सिंह
15 - आशीष नेहरा
टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.
इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.