मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) सुपर 12 का आगाज हो गया हैं. आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला हैं. हर कोई इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक दूसरे के आमने-सामने आती हैं. दोनों टीमों का यह मुकाबला शाम साढ़े बजे से दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का सुपर-12 स्टेज में यह पहला मैच है. दोनों टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. IND vs PAK, T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच आज, टूट सकते हैं कई रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बा्द हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
इतिहास और रिकॉर्ड टीम इंडिया के साथ है, लेकिन टी 20 में पाकिस्तान की टीम भी चकमा दे सकती है. टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को अब तक 5 बार पटखनी दी है. टीम इंडिया इसे 6-0 का स्कोर करने के लिए मैदान में उतरेगी.
आईसीसी ने इस बार विराट कोहली की टीम और बाबर आजम की टीम को सुपर-12 के एक ही ग्रुप में रखा है. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के आमने-सामने होती हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज का होता हैं. वनडे विश्व कप की तरह टी20 में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर हमेशा भारी ही रहा है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं. अगर भुवनेश्वर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने का मौका मिलात तो यह उनका 200वां टी20 मैच होगा. बता दें कि पाकिस्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजमान, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज पर काफी निर्भर होगी. वहीं, गेंदबाजी में हसन अली और शाहीन अफरीदी भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अबतक खेले 111 मैच की 103 पारियों में 2864 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने इसी साल टीम में डेब्यू किया है. सूर्यकुमार टी20 वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. सूर्या ने सिर्फ 4 टी20 इंटरनेशनल में करीब 170 की स्ट्राइक से 139 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होगी.
जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर गेंदबाजी का पूरा जिम्मा उनके कंधे पर होगा. जसप्रीत बुमराह ने टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. टी20 में बुमराह के नाम 59 विकेट हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंद से कोहराम मचा सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर//भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, आसिफ अली/हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी.