ICC T20 WC 2022: 3 भारतीय बल्लेबाज जो सुपर-ओवर में मचा सकते हैं धमाल, विपक्षी गेंदबाज पर बोल सकते हैं हमला
Team India

टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है. टीम ने अपने पहले 2 मुकाबले जीते हैं. वही, रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पडा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाए. डेविड मिलर (59 नाबाद) और एडेन मार्करम (52) के शानदार अर्धशतकों की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.

बात की जाए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन की तो दो बड़ी टीम (पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका) के खिलाफ मुकाबला कांटे के रहे है. दोनों मैच आखिरी ओवर तक चले जिसमे एक में टीम इंडिया को कामयाबी मिली वहीं एक में हार. मगर इन क्लोज मुकाबलों से फैंस यह सोचने लगे हैं की टूर्नामेंट में टीम इंडिया की मैच का नतीजा सुपर-ओवर से होने के भी चांस है. यदि सुपर-ओवर होता है तो टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी में क्या आप्शन हैं आइए जानते हैं.

विराट कोहली के गैर-मौजूगी में होटल रूम में घुसा फैन, Video बना सोशल मीडिया पर डाला, भड़के पूर्व कप्तान

कप्तान रोहित शर्मा:

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक स्टाइलिश बल्लेबाज हैं जो किसी भी कंडीशन -किसी भी स्थिति में प्रहार करने का हुनर रखते हैं. दुसरे मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने अर्ध शतक भी जड़ा हैं और वे डिसेंट फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

 

सूर्यकुमार यादव:

मुंबई इंडियंस का ये बल्लेबाज इस समय अपने जीवन के फॉर्म में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में धमाका करने के बाद रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया. अच्छी गेंदों को छक्कों में तब्दील करने की महारत उन्हें हासिल है. अगर सुपर-ओवर हुआ तो वे जरुर ऊपर बल्लेबाजी करेंगे.

विराट कोहली: 

कहते हैं कि जिस तरह इंग्लैंड द्रविड़ की फॉर्म में वापसी करता है उसी तरह विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया है. वे ऑस्ट्रेलिया में अलग ही ज़ोन में होते हैं. उन्हें वहां की तेज पिचों पर बल्लेबाजी करना पसंद है. इस T20 विश्व कप के शुरूआती 2 मैचों में उन्होंने दो अर्ध-शतक जड़े हैं. वे शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और यदि सुपर-ओवर हुआ तो वे अच्छे आप्शन साबित हो सकते हैं.

टीम इंडिया का अगला मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश के साथ है. रविवार को ज़िंबाबवे के खिलाफ टीम इंडिया लास्ट लीग मैच खेलेगी. इसके बाद सेमी-फाइनल मुकाबले होंगे.