ICC T20 Team Of The Year: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाया एक आईसीसी टी20 और अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बने

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं हासिल किया है. ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे आज तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं हासिल किया है. मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली से बड़ा खिलाड़ी कोई नहीं है. किंग कोहली ने टीम इंडिया को कई अहम मौको पर बड़ा मैच जितवाया है. आए दिन क्रिकेट में विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ते या बनाते रहते हैं. इस बार फिर से विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मुकाम को आज तक किसी भी खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया है. विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिसने ये कारनामा किया है.

सोमवार को आईसीसी ने विराट कोहली को अपनी टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया. इस टीम में शामिल होते किंग कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. ऐसा करने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. IND vs NZ 3rd ODI 2023 Live Streaming: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरा वनडे, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

जानें क्या हैं रिकॉर्ड

बता दें कि आईसीसी ने हाल ही में अपनी आईसीसी टी20 टीम ऑफ द इयर का एलान किया हैं. इस टीम में विराट कोहली का भी नाम शामिल था. विराट ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस टीम में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही उनके नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया. विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें आईसीसी के तीनों फॉरमेट की टीम ऑफ द ईयर में शामिल होने का अवसर मिल गया है. वह आईसीसी के टेस्ट, वनडे और टी20 टीम ऑफ द ईयर तीनों में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. किंग कोहली के लिए यह पहली बार ऐसा मौका था जब उन्हें टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है.

इतनी बार मिला है मौका

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. साल 2012 में विराट कोहली ने पहली बार किसी आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाई थी. अब तक कुल छह बार विराट कोहली ने आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाई है. साल 012, 2014, 2016 (कप्तान), 2017 (कप्तान), 2018 (कप्तान) और 2019 (कप्तान) वो साल हैं जब उन्हें इस टीम में मौका मिला है. टेस्ट टीम में किंग कोहली को साल 2017 में पहली बार टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने का मौका मिला था. इसके बाद साल 2018 और 2019 में भी कोहली इस टीम का हिस्सा थे. इन तीनों मौको पर वह टीम में कप्तान के रूप में शामिल हुए थे. अब साल 2022 में पहली बार किंग कोहली को आईसीसी के टी20 टीम में भी शामिल होने का अवसर मिल गया.

आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022

जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम कुरेन, वानिंदु हसारंगा, हारिस रऊफ, जोशुआ लिटिल.

Share Now

\