ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया, हो सकता है नुकसान
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में अब बहुत कम समय ही बचा है. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) को इस साल टी20 विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया में एक दिग्गज ऐसा है, जो अकेले दम पर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकता है. ये दिग्गज खिलाड़ी 'मैं ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का भी प्रबल दावेदार है, लेकिन इस खिलाड़ी की फिटनेस ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. T20 World Cup: टीम इंडिया की विश्व कप टीम में शार्दुल ठाकुर को मिली जगह, अक्षर पटेल को किया रिप्लेस

दरअसल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने 2 दिन पहले ही मुंबई इंडियंस से हार्दिक की फिटनेस रिपोर्ट ली थी. इसके तुरंत बाद टीम ने बीसीसीआई को यह बताया कि हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करने के लिए फिट होने की संभावना नहीं है. मेडिकल टीम ने को बताया कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. वो बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. टूर्नामेंट  दौरान अगर वो पूरी तरह ठीक हो गए तो गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी पीठ के निचले हिस्स में लगी चोट से अभी तक पूरी तरफ से ठीक नहीं हुए हैं. पिछले साल भी हार्दिक पांड्या ने बहुत कम कम गेंदबाजी की थी.

हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार है. टीम इंडिया में हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब टीम इंडिया को तेजी से रन बनाने पड़ते है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआती दौर के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है. वहीं, ग्रुप 2 में भारत पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.  टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 ग्रुप-

राउंड-1 :

ग्रुप ए : श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया

ग्रुप बी : बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) और ओमान.

सुपर-12 :

ग्रुप 1 : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 और बी2

ग्रुप 2 : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 और बी1.