ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा है सबसे तेज शतक, यहां देखें दिग्गजों की पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब बस एक ही दिन ही बचा हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस विश्व कप खिताब पर भारत की दावेदारी सबसे मजबूत होगी. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK मैच में होटल बुकिंग का टेंशन ख़त्म! वर्ल्ड कप में फैंस के लिए Uber का तोहफा, Camper में मिलेगी Luxury सुविधा- Video

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

रोहित शर्मा ने 85 गेंदों में लगाया शतक

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में शतक जड़ा था. तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और शिखर धवन हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 में केन्या के खिलाफ जड़ा था. शिखर धवन ने साल 2015 में आयरलैंड के खिलाफ 84 गेंदों में शतक जमाया था. वहीं, रोहित शर्मा ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था.

वीरेंदर सहवाग के करियर पर एक नजर

104 टेस्ट मैचों में वीरेंदर सहवाग ने 8,586 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग ने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए और इस दौरान उनका औसत 49.34 का रहा. साल 2013 में वीरेंदर सहवाग ने 12 साल के अपने शानदार टेस्ट करियर से संन्यास लिया था. 251 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले वीरेंदर सहवाग ने सीमित ओवर्स में भी अपनी ताकत का प्रदर्शन दिखाया है. 15 शतक और 38 अर्धशतक के साथ वीरेंदर सहवाग ने वनडे में 8,273 रन बनाए हैं. 19 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वीरेंदर सहवाग ने 394 रन बनाए हैं.