ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम; यहां देखें पूरी लिस्ट
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभी तक बल्लेबाजों के नाम रहा है. इस टूर्नामेंट में फैंस को कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. टीम इंडिया के साथ-साथ दो और भी टीमें भी सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की दो टीमों के सात-सात और आठ टीमों ने छह-छह मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इससे सेमीफाइनल की स्थिति लगभग साफ नजर आ रही है. टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा पॉइंट्स हैं और उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभी तक बल्लेबाजों के नाम रहा है. इस टूर्नामेंट में फैंस को कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. टीम इंडिया के साथ-साथ दो और भी टीमें भी सेमीफाइनल की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इन बल्लेबाजों ने खेली हैं सबसे बड़ी पारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस वनडे वर्ल्ड कप में टीमें कई नए रिकॉर्ड बना रही हैं. वर्ल्ड कप में सभी टीमें चौके और छक्कों की बारिश कर रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप में कई स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया है. टूर्नामेंट में 29 मैचों का खेल पूरा हो चुका है, इसके दौरान फैंस को खुब चौके और छक्के देखने को मिले हैं.
इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा: आईसीसी वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 29 मैचों के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर बने हुए हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का बल्ला कोहराम मचा रहा हैं. अबतक रोहित शर्मा ने 6 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं और 398 रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर: इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के घातक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. अबतक डेविड वॉर्नर ने 6 मैचों में 413 रन बनाते हुए 19 छक्के जड़े हैं.
हेनरिक क्लासेन: इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर के बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का नाम आता है. अबतक इस वर्ल्ड कप में हेनरिक क्लासेन 6 मैचों में 16 छक्के लगा चुके हैं. इस दौरान हेनरिक क्लासेन के बल्ले से छह मुकाबलों में 300 रन निकल चुके हैं.
क्विंटन डि कॉक: इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज मौजूद हैं. साउथ अफ्रीका के ही सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इस वर्ल्ड कप में अबतक क्विंटन डि कॉक 6 मैचों में 15 छक्के लगा चुके हैं. इस दौरान क्विंटन डि कॉक के बल्ले से 431 रन निकले हैं.
कुसल मेंडिस: सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में श्रीलंका के घातक बल्लेबाज कुसल मेंडिस 5वें नंबर पर हैं. इस वर्ल्ड कप में कुसल मेंडिस ने अबतक 6 मैचों में 14 छक्के लगाए हैं.