ICC Cricket World Cup 2019: कप्तान विराट कोहली की जगह ये खिलाड़ी कर सकते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत इस वर्ष 30 मई 2019 से इंग्लैंड में हो रहा है. भारतीय टीम को इस टुर्नामेंट के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बता दें कि भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में सबके मन में अब ये विचार उठ रहा है कि अगर कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए कौन सा खिलाड़ी उपयुक्त रहेगा. बता दें कि भारतीय टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए ये खिलाड़ी विकल्प के रूप में मौजूद हैं.

1- लोकेश राहुल:

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने भारतीय टीम में सन 2016 में डेब्यू किया था. लोकेश राहुल एक बेहद ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. उन्होंने भारत के लिए अब तक सिर्फ 13 मैच ही खेले हैं, जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 1 शतक व 2 अर्धशतक भी अपने नाम किए. राहुल को भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज ही ज्यादा मौके मिले हैं. राहुल ने अब तक सात पारियों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 56 की औसत से 280 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर का एकमात्र शतक भी लगाया है. राहुल को अगर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए तो वो अच्छा खेल दिखा सकते हैं.

2- विजय शंकर:

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इस साल की शुरुआत में, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया, और भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बनाए. उनको भारतीय टीम अपनी परिस्थिति के हिसाब से किसी भी नंबर पर भेज सकती है. विजय शंकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त साबित हो सकते हैं.

3- अंबाती रायडू:

भारतीय टीम में मध्यक्रम के दायें हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 22 पारियों में, 45.63 के औसत से 730 रन बनाए हैं. हालांकि, टीम प्रबंधन द्वारा पर्याप्त मौके दिए जाने के बावजूद रायुडू अभी भी नंबर 4 की पोजिशन पर फिट नहीं हो पाए हैं. वहीं अगर रायडू के तीन नंबर पर बल्लेबाजी के स्तर को देखें तो उन्होंने 16 परियों में 68.70 की औसत से 687 रन बना लिए हैं. इस बीच उन्होंने 2 शतक व 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. उनका वनडे करियर में 79.69 की स्ट्राइक रेट है.

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जो डेढ़ माह तक चलेगा. इस दौरान 48 मैच खेले जाएंगे. आईसीसी ने ICC Cricket World Cup 2019 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू हो रहा है, जो 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.