ICC Cricket World Cup 2019: शिखर धवन पूरे विश्व कप से बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल

धवन के अंगूठे में फ्रैक्चर , पहले कहा गया था कि वे तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहेंगे. उकी जगह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजा गया था.

शिखर धवन (Photo: IANS)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर चोटिल होने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पूरे टूर्नामेट से बाहर कर दिया गया है. धवन की जगह पर टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को शामिल किया गया है. पहले धवन को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को लंदन (London) के द ओवल (The Oval) मैदान में बल्लेबाजी करते हुए नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) की एक गेंद पर घायल हो गए थे. इस इंजरी में उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था. जिसके वजह से पहले उन्हें तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर रखा गया था लेकिन फिट नहीं होने के वजह से उन्हें अब पूरे टूर्नामेट से बाहर कर दिया गया है. इस मैच में धवन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 117 रन बनाए थे और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था.

यह भी पढ़े: India vs Afghanistan, CWC 2019: विराट की टीम में इस बड़े खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी. अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे. वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे. रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह पर फील्डिंग की थी.

बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम के लिए पिछले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. इन दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी भी खेली थी. शिखर धवन की जगह पर अब टीम इंडिया में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को शामिल किया गया है.

Share Now

\