ICC Cricket World Cup 2019 में नजर आएंगे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाये थे. भारत को 2011 विश्व कप जीतने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वे 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में भारत के लिए खेले हैं.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credit-PTI)

आज से ICC Cricket World Cup 2019 का आगाज होगा. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीम भाग लेगी. इस वर्ल्ड कप के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी रवाना हो गए हैं. वे इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के दौरान कमेंट्री करते नजर आएंगे. आज दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले मैच में सचिन तेंदुलकर कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे. मास्टर ब्लास्टर 1.30 बजे हिंदी और अंग्रेजी में होने वाले प्री-शो में शामिल होंगे.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 2003 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाये थे. भारत को 2011 विश्व कप जीतने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वे 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 में भारत के लिए खेले हैं.

यह भी पढ़े: क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज आज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर

ज्ञात हो कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला मैच आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जायेगा. बुधवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह लंदन (London) के बर्मिघम पैलेस के पास स्थिति प्रतिष्ठित लंदन मॉल में आयोजित किया गया. इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) ने यहां सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाया. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, "यहां आकर बेहद अच्छा लग रहा है. यहां हमारे बहुत प्रशंसक हैं. यह दबाव और गर्व दोनों की बात है. हम यहां मौजूद अपने समर्थन का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे." वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा, "हम कल के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कल का दिन हमारे लिए बेहद अहम दिन है. हम जहां हैं वहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं."

Share Now

\