ICC Cricket World Cup 2019: शोएब अख्तर ने कहा धोनी कंप्यूटर से भी तेज हैं, और के एल राहुल भारत के भविष्य

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि जब क्रिकेट कुशाग्रता की बात आती है तो भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कम्पयूटर से भी तेज हैं.

शोएब अख्तर (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि जब क्रिकेट कुशाग्रता की बात आती है तो भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कंप्यूटर से भी तेज हैं. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "धोनी कंप्यूटर से भी तेज हैं. कम्पयूटर किसी विकेट के बारे में खेलने पर जो बता सकता है. धोनी उससे भी तेज यह कर सकते हैं."

भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह रनों से मात दे अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच में धोनी ने 34 रन बनाए और अहम समय पर रोहित शर्मा के साथ साझेदारी निभाई. साथ ही धोनी ने विकेट के पीछे से एक बेहतरीन फुर्तीदार स्टम्पिंग भी की. अख्तर ने साथ ही नंबर-4 पर खेलने वाले लोकेश राहुल की भी तारीफ की है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: एबी डी विलियर्स को भरोसा, दक्षिण अफ्रीका जीत सकती है विश्व कप

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं राहुल के एक क्रिकेटर के तौर पर काफी पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि राहुल, कोहली के नक्शेकदम पर चल सकते हैं और भविष्य में बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते हैं. जब मैं उनसे मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि जब खेल नहीं रहे हो तो अपना गुस्सा ट्रेनिंग में निकालो. अपनी एकाग्रता मत खो. मुझे लगता है कि आप भविष्य में बड़े खिलाड़ी बन सकते हो."

राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 26 रन बनाए थे लेकिन यह रन बेहद अहम थे और उस समय आए थे जब भारतीय टीम लड़खड़ाई थी. उसे एक साझेदारी की जरूरत थी और दूसरे छोर पर खड़े रोहित को साझेदार की.

Share Now

\