ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया इस समय वनडे में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही हैं. विराट के वीरों ने पहले ऑस्ट्रेलिया को फिर न्यूजीलैंड को धूल चटाई. बड़ी बात ये है कि भारतीय टीम ने दोनों टीमों के घर में उन्हें हराया. टीम इंडिया एक यूनिट की तरह मैदान में उतरी और मिशन को पूरा किया. दोनों सीरीज में सभी खिलाडियों ने अपने रोल को बखूबी निभाया. बैटिंग, बोलिंग और फील्डिंग तीनो डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया का इस तरह फॉर्म में खेलना सच में उत्साहित करने वाला हैं.
वैसे तो सभी खिलाड़ी सही समय पर अच्छे फॉर्म में हैं मगर जीत का ज्यादा श्रेय रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को दिया जाता है. मगर टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे लकी चार्म माना जा रहा है. यह खिलाड़ी है केदार जाधव.
यह भी पढ़े: नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराने के लिए कोहली के पास हैं ये 4 ऑप्शन
केदार जाधव के आंकड़े:
केदार जाधव ने 2017 भारत में न्यूजीलैंड सीरीज से अभी तक 16 वनडे मैच खेले हैं जिसमे से टीम इंडिया ने 15 में जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने एक मैच अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टाई खेला है. यह मैच पिछले साल एशिया कप में हुआ था.
केदार ने अभी तक 52 वनडे मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 46 के औसत से 967 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 24 विकेट भी लिए हैं.