ICC World Cup 2019: विश्नकप 2019 में बस कुछ ही महीनों का समय बाकी रह गया है. विश्वकप जीतने के लिए भारतीय टीम लगातार कड़ा संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. इसकी एक बानगी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत में दिखाई दी. टीम इंडिया ने एक स्वर्णिम इतिहास रचते हुए खेले गए तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बहरहाल, अगर विश्वकप 2019 की बात की जाए तो आपको बता दें टीम इंडिया बैटिंग क्रम में नम्बर 4 थोड़ी परेशानी की वजह बना हुआ है.
हालांकि टीम के कप्तान कोहली इस पोजीशन पर अंबाती रायडू को सबसे सही विकल्प मानते हैं. मसलन, भारतीय टीम पिछले कई सालों से किसी ऐसे खिलाड़ी का विकल्प तलाश रही है जो नंबर 4 पर एक दम फिट बैठ सके. चलिए हम आपको उन चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी संभावना विश्वकप में नंबर चार पर खेलने की है.
यह भी पढ़े: पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1-अंबाती रायडू:
अगर अंबाती रायडू के प्रदर्शन पर एक नजर डाली जाए तो आपको बता दें कि इस दाए हाथ के बल्लेबाज ने भी 4 नंबर की पोजीशन पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है. रायडू ने 18 पारियों में 45.15 के औसत से 587 रन बनाए हैं. हालांकि, टीम प्रबंधन द्वारा पर्याप्त मौके दिए जाने के बावजूद रायुडू अभी भी नंबर 4 की पोजिशन को अपना नहीं बना सका है. इस बीच उन्होंने 1 शतक व 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. लेकिन अब ऐसे क्या लगाए जा रहे हैं कि अंबाती रायडू को नंबर 4 के लिए मैदान में उतारा जा सकता है. गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 40 रनों की पारी खेली है.
2-एम एस धोनी:
अनहोनी को होनी करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी भारतीय टीम में फिलहाल सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. अगर उनके करियर पर एक नजर डाली जाए तो वह ऐसे कीपर-बल्लेबाज हैं जिन्होंने 285 वनडे पारियों में 51.05 की औसत और 87.33 की स्ट्राइक रेट से 10414 रन बनाए हैं. उनके अगर प्रदर्शन के तौर पर उनकी पोजीशन को आंका जाए तो वह नंबर 4 बल्लेबाजी के लिए एक दम फिट बैठते हैं.
3-ऋषभ पंत:
ऋषभ पंत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुई टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच के बाद उनकी जमकर तारीफ भी की गई थी. लेकिन यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि पंत के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह एकदिवसीय टीम में मिले सीमित अवसरों में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. हालांकि अब खबर आ रही है कि मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद ने हाल ही में संकेत दिया है कि पंत विश्वकप के लिए एकदिवसीय टीम में विकल्प हैं और विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंत ने 2 वनडे खेले हैं और 20.50 की औसत और 132.26 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए हैं. इस लिहाज से पंत को भी विश्वकप के दौरान चौथे नंबर का दावेदार माना जा रहा है.
4-दिनेश कार्तिक:
दिनेश कार्तिक का भी प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा है. दरअसल, पिछले साल हुए एशिया कप में, कार्तिक को चौथे नंबर पर उतारा गया था. इस दौरान उन्होंने 4 पारियों में, 49 के शानदार औसत से 145 रन बनाए. हालांकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई श्रृंखला में कार्तिक ने भारत को दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत दिलाई थी. तब उन्होंने 14 गेंदों पर 178.57 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए. उन्हें भारतीय टीम में मैच फिनिशर के रूप में देखा जाने लगा है.