ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में ये तीन बल्लेबाज जड़ सकते हैं दोहरा शतक

आईसीसी वर्ल्ड कप महासमर की शुरुआत कल यानि गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मुकाबले से शुरू होगा. इस बार इस टूर्नामेंट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Twitter)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप महासमर की शुरुआत कल यानि गुरुवार से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज मेजबान टीम इंग्लैंड (England) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मुकाबले से शुरू होगा. इस बार इस टूर्नामेंट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनपर सबकी निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना आज भी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है और कहीं अगर यह दोहरा शतक विश्वकप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में आ जाए तो वह और भी खास हो जाती है. आगामी वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं, इनमें ये नाम प्रमुख हैं-

1- जॉनी बेयरस्टो: इस श्रेणी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का नाम सबसे उपर आता है. बेयरस्टो जिस फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में वो इस वर्ल्ड कप में यह रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं. बेयरस्टो को इस बार होम ग्राउंड का भी फायदा मिलेगा. बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वनडे मैचों में स्ट्राइक रेट 107 का है, जो कि उनके आक्रामक स्वभाव को दर्शाता है. ऐसे में जॉनी बेयरस्टो से आगामी वर्ल्ड कप में दोहरा शतक बनाने की संभावना जताई जा सकती है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप की ये तीन अंडरडॉग टीमें जो कभी भी कर सकती है बड़ा उलटफेर

2- डेविड वॉर्नर: वर्तमान में दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम इस श्रेणी में दूसरे नंबर पर आता है. जी हां डेविड वॉर्नर को इन मैदानों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है, और वर्तमान में वॉर्नर के फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक जड़ सकता है. बता दें कि वनडे में इनका उच्चतम स्कोर 179 रन है.

3- कॉलिन मुनरो: कीवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) का नाम भी दुनिया के सबसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. मुनरो एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट जैसे छोटे प्रारूप में भी तीन शतक लगाए हैं, लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बड़ा स्कोर करने में विफल रहे हैं. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इनका बल्ला किसी भी समय बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है, जो डेढ़ माह तक चलेगा. इस दौरान 48 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू हो रहा है, जो 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.

Share Now

\