ICC CWC 2019: लसिथ मलिंगा ने कहा- सटीकता जसप्रीत बुमराह को खतरनाक बनाती है न कि यॉर्कर

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि सटीकता बुमराह को खतरनाक बनाता है न कि यॉर्कर

लसिथ मलिंगा (Photo Credit: PTI)

ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ करते हुए कहा कि सटीकता बुमराह को खतरनाक बनाता है न कि यॉर्कर. मलिंगा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज की सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा है जिससे उन्हें बड़े टूर्नामेंट में अच्छा करने का दबाव नहीं होता. मलिंगा ने कहा, "दबाव क्या है? दबाव का मतलब है कि आपके पास योग्यता नहीं है. अगर आपके पास योग्यता है तो आप दबाव में नहीं होंगे. यह योग्यता और सटीकता की बात है और अगर आप सटीक हैं, आप जानते हैं कि आप क्या कर सकते हैं तो कोई परेशानी नहीं है. वह बेहतरीन योग्यता वाले गेंदबाज हैं और जानते हैं कि वह एक ही गेंद को लगातार कर सकते हैं."

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुमराह के साथ खेलने वाले मलिंगा ने कहा, "बात यह है कि हर कोई यॉर्कर फेंक सकता है, धीमी गेंदें फेंक सकता है, लैंथ गेंदें भी फेंक सकता है, लेकिन सटीकता लाना लक्ष्य होता है. आप कितनी बार एक ही जगह गेंद डाल सकते हो? इसके बाद खेल का विश्लेषण करने की बात आती है. स्थिति को संभालना काफी जरूरी है और इसके बाद रणनीति को लागू करना." मलिंगा ने कहा, "मैंने उन्हें 2013 में देखा था और उनके साथ समय बिताया था. वह सीखने के भूखे हैं और काफी जल्दी सीखते हैं. सीखने की भूख होना जरूरी है. बुमराह ने काफी कम समय में काफी कुछ सीखा है." मलिंगा का मानना है कि भारत की मौजूदा टीम 2011 का इतिहास दोहरा सकती है.

यह भी पढ़ें- WI vs AFG,CWC 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप को कहा अलविदा, शाई होप को मिला मैन ऑफ द मैच

श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कहा, "मुझे लगता है कि यह टीम वो कर सकती है क्योंकि इसमें काबिलियत है. इस टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी हैं. और आप जानते ही हैं कि रोहित कितनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली की बड़ी पारी आना अभी बाकी है. वह इस विश्व कप का अपना पहला शतक सेमीफाइनल या फाइनल में बना सकते हैं. भारत के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं." मलिंगा को लगता है कि धोनी को खेलना जारी रखना चाहिए.

उन्होंने कहा, "उन्होंने एक या दो साल और खेलना जारी रखना चाहिए और ऐसे खिलाड़ी तैयार करने चाहिए जो फिनिशर हों. वह अभी भी विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं. उनकी जगह भरना मुश्किल होगा. युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए."

Share Now

संबंधित खबरें

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

Australia vs India 4th Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की बचाई लाज, खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\