नई दिल्ली. सोमवार को मुंबई में वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को जगह नहीं मिली है. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) और बीसीसीआई (BCCI) की चयनकर्ताओं की समिति ने उनकी जगह बैटिंग ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) को टीम में जगह दी है. अब सिलेक्शन से वंचित रह जाने के एक दिन बाद अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने टीम चयन के बाद कहा, ”चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद हमने इस जगह (नंबर चार) पर कई लोगों को आजमाया. रायडू (Ambati Rayudu) को हमने कुछ और मौके दिए. विजय शंकर (Vijay Shankar) एक थ्री डायमेंशन हैं. हम उनके साथ नंबर चार पर शुरुआत करने को देख रहे हैं. यह भी पढ़े-Team India ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की हुई घोषणा, बुमराह और शमी सहित इन गेंदबाजों को मिला मौका
ज्ञात हो कि 50 से ज्यादा वनडे मैच खेलने के बाद भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा के औसत से रन बनाने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने विश्व कप को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है. अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने इस ट्वीट में फनी इमोजी के साथ लिखा है, "वर्ल्ड कप देखने के लिए 3डी चश्मे के एक सेट का अभी-अभी ऑर्डर किया है."
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
गौर हो कि अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अब तक कुल 55 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें 47.04 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 अर्धशतक और तीन शतक बनाए हैं. 24 मैचों में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रायडू (Ambati Rayudu) के नाम 750 रन हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. यह भी पढ़े-Team India ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की हुई घोषणा, केएल राहुल और विजय शंकर को मिला इंग्लैंड का टिकट
भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव और दिनेश कार्तिक का समावेश है.