Team India ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की हुई घोषणा, बुमराह और शमी सहित इन गेंदबाजों को मिला मौका
जसप्रीत बुमराह (Photo: Getty Images)

नई दिल्ली. दो बार वनडे वर्ल्डकप जीत चुकी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की निगाहें अब तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने पर है.  बता दें कि 4 वर्ष के बाद खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट ना सिर्फ टीम के लिए बल्कि पूरे देश के लिए अहम है. ऐसे में सबकी निगाहें उन खिलाड़ियों पर टिकी थी जिन्हे 15 सदस्यीय टीम में मौका मिलेगा. सभी यही चाहते थे कि इस विश्वकप के लिए उन सही खिलाड़ियों का चयन किया जाए जो देश को तीसरी बार वर्ल्डकप में जीत दिला सकें.

आज पूरे देश की निगाहें बीसीसीआई (BCCI) की तरफ सुबह से टिकी हुई थी. बता दें कि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति सोमवार को विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस बार विश्व कप कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे इसमें से ज्यादातर नाम पहले से ही तय माने जा रहे थे.

टीम में तेज गेंदबाजों की बात करें तो टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया है.

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक.