ICC CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले विवाद में फंसे थे अफगान खिलाड़ी, आधी रात को बुलानी पड़ी पुलिस

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 24वें मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 150 रनों से पटखनी देते हुए इस सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त की. वहीं अफगानिस्तान की टीम को 5वीं हार मिली.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 24वें मैच में मेजबान टीम इंग्लैंड (England) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 150 रनों से पटखनी देते हुए इस सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त की. वहीं अफगानिस्तान की टीम को 5वीं हार मिली. इसी बीच अफगानिस्तान टीम की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जो मैच से एक इन पूर्व की है. इस वीडियो में अफगान खिलाड़ी मैनचेस्टर के एक रेस्तरां में एक व्यक्ति से विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं.

बीबीसी के अनुसार, रेस्तरां में एक व्यक्ति टीम का वीडियो बना रहा था जिसका एक खिलाड़ी ने विरोध किया. स्थानीय पुलिस ने बताया, ‘‘रात को 11.15 बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले में कोई चोटिल नहीं हुआ और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. पूछताछ जारी है.’’

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019 Prize Money: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, दी जाएगी टूर्नामेंट इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि

बता दें कि वर्ल्ड कप में अफगानिस्‍तान की टीम अब तक अपने पांच मैचों में सभी मैच हारकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर स्थित है. अब उसका अगला मुकाबला 22 जून को भारत के खिलाफ साउथेम्‍पटन के द रोज बॉउल मैदान में है.

Share Now

\