How To Watch IPL 2024 Opening Ceremony Live Streaming: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के ये बड़े सितारे करेंगे परफॉर्म, जानें कब,कहां और कैसे देखें उद्घाटन समारोह

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर सौंपी गई है. अब तक सीएसके के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले गायकवाड़ आईपीएल के आगामी सीजन में सीएसके टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में एमएस धोनी की कप्तानी पर पूर्ण विराम लग गया हैं.

आईपीएल (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज कल यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का ओपनर एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जहां मुकाबले की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) का कार्यक्रम होगा.

ओपनिंग सेरेमनी को लेकर आईपीएल की तरफ से आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और दिग्गज सिंगर एआर रहमान भी शामिल हैं. इसके अलावा, टाइगर श्रॉफ और गायक सोनू निगम का नाम शामिल है. वहीं, स्वीडिश डीजे एक्सवेल भी नज़र आएंगे. Faf Du Plessis New Milestone In IPL: आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस मचा सकते हैं कोहराम, इन अहम रिकॉर्ड्स पर होगी नजर

कब, कहां और कैसे उठाए लाइव सेरेमनी का लुफ्त

मुकाबले से पहले बीसीसीआई ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रखा हैं. इस ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी. सेरेमनी को जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. ये समारोह 30 मिनट तक चलेगा. आईपीएल 2024 का उद्घाटन मैच कल भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है.

आईपीएल के पिछले सीज़न की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना परफॉर्म करते नज़र आई थीं, जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था. इसके अलावा मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी अपना जलवा दिखते नजर आए थे.

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. अब चेन्नई सुपर किंग्स की कमान रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर सौंपी गई है. अब तक सीएसके के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले गायकवाड़ आईपीएल के आगामी सीजन में सीएसके टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में एमएस धोनी की कप्तानी पर पूर्ण विराम लग गया हैं.

Share Now

Tags

Chennai Chennai Super Kings Chennai Super Kings and Royal Challengers Bangalore Chennai Super Kings vs Royals Challengers Bengaluru CSK CSK and RCB CSK vs RCB Faf du Plessis indian premier league Indian Premier League 2024 IPL IPL 2024 MA Chidambaram Stadium MS Dhoni Ravindra Jadeja RCB Royal Challengers Bangalore Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2024 Tata IPL Tata IPL 2024 Virat Kohli Virat Kohli Stats Again CSK आईपीएल आईपीएल 2024 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 एमए चिदम्बरम स्टेडियम एमएस धोनी चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2024 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 फाफ डु प्लेसिस रवींद्र जडेजा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली सीएसके सीएसके और आरसीबी सीएसके बनाम आरसीबी

\