How To Watch IND-W vs SA-W, 1st T20I Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव मुकाबला

तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को हराने के बाद अब टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज़ के पहले टी20 मैच में मेहमान टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs SA-W, 1st T20I Live Streaming: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women's Cricket Team) के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 International Series) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एम चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के हालिया दौरे पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को हराने के बाद अब टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज़ के पहले टी20 मैच में मेहमान टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. IND-W vs SA-W One-Off Test 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या दूरदर्शन के टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिलाओ के एकमात्र टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरा डिटेल्स

पिछले 5 मुकाबलों में दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैच में हार का सामना कर चुकी हैं, जबकि दो मैच ही जीती हैं. दूसरी तरफ, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए पिछले 5 मैचों में से सभी जीते हैं. इस मैच में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैच जीत पाई है. इन दोनों टीमों के बीत 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने महज 3 में जीत हासिल की है.

टी20 सीरीज का शेड्यूल:

पांच जुलाई- पहला टी20 (चेन्नई, शाम 7 बजे से)

सात जुलाई- दूसरा टी20 (चेन्नई, शाम 7 बजे से)

नौ जुलाई- तीसरा टी20 (चेन्नई, शाम 7 बजे से)

कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण भारत में फैंस स्पोर्ट्स 18 1 और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी चैनल पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त फैंस जियो सिनेमा ऐप पर भी उठा सकते हैं. जियो सिनेमा पर मैच का प्रसारण फ्री में होगा. मैच का सीधा प्रसारण केवल DD Sports 1.0 (डीडी फ्री डिश) पर देख सकते हैं, हालाँकि, इस मुकाबले का DD नेशनल टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा.

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतक जड़ें थे. वहीं, स्मृति मंधाना ने लगातार दो मैचों में शतक लगाया था. इसके अलावा टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ा था. शेफाली वर्मा की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही थी. अब इन खिलाड़ियों पर टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का दारोमदार होगा.

दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, डी हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, आशा शोभना/श्रेयांका पाटिल, रेणुका ठाकुर.

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कप्प, सुने लुस, एनेका बॉश, नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायॉन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेका म्लाबा.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का पूरा हाइलाइट्स

IND vs ENG, T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट

Smriti Mandhana New Milestone: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, तीसरे मुकाबले में बना दिए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट इतिहास में किया अनोखा कारनामा

India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

\