MI vs SRH 17th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 17वें मुकाबले में रविवार यानि आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन के बारे में तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली इस टीम को अपने चार मैचों में दो जीत और दो हार मिली है. मुंबई की टीम फिलहाल 4 (+1.094) अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पर स्थित है. वहीं बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बारे में तो ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली इस टीम ने भी अपने चार मुकाबले में क्रमशः दो हार और दो जीत हासिल किए हैं. टीम अंकतालिका में 4 (-0.084) अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से इस बार आईपीएल का 13वां सीजन देश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. अगर आप किन्ही कारणों बस आईपीएल का लुत्फ टीवी पर नहीं उठा पा रहे हैं तो इसका आनंद आप डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर ले सकते हैं. डिज्नी+ हॉटस्टार इस साल आईपीएल की स्ट्रीम पार्टनर है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ड्रीम11 आईपीएल 2020 का 19 सितंबर से 10 नवंबर, 2020 तक लाइव प्रसारण करेगा.
यह भी पढ़ें- DC vs KKR 16th IPL Match 2020: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 18 रन से हराया
ऐसे में आप मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में दोपहर 3.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 3.30 बजे से किया जाएगा.
अपने मोबाइल फोन में ऐसे डाउनलोड करें हॉटस्टार:
1- मोबाइल में हॉटस्टार डाउनलोड करना बहुत आसान है. पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और वहां Hotstar सर्च करें.
2- इसके बाद इंस्टॉल ऑप्शन पर जाएं और अपने फोन में इंस्टॉल एप पर क्लिक करें.
3- इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू में या होम स्क्रीन पर एक हॉटस्टार ऐप आइकन दिखाई देगा.
4- इसके बाद आप अपने जीमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन इन करके या आवश्यक विवरण प्रदान करके साइन अप करके ऐप खोल को सकते हैं.
5- साइन इन करते ही आप हॉटस्टार पर लाइव वीडियो, खेल प्रतियोगिताओं जैसे आईपीएल, टीवी शो, फिल्में और बहुत कुछ देख सकते हैं.
बता दें कि हॉटस्टार हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में उपलब्ध है. हॉटस्टार पर टीवी श्रृंखला, समाचार, फिल्मों सहित 1 लाख घंटे तक की वीडियो सामग्री उपलब्ध है.