Hong Kong vs Qatar 4th T20 2025 Live Streaming: आज चौथे टी20 में हांगकांग और कतर के बीच होगी काटें की टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

हांगकांग टी20आई चतुष्कोणीय श्रृंखला 2025 में हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और क़तर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज चौथा टी20 खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा और दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

हांगकांग टी20आई चतुष्कोणीय श्रृंखला 2025 (Photo: X/@CricketHK)

Hong Kong National Cricket Team vs Qatar National Cricket Team 4th T20 2025 Live Streaming: हांगकांग टी20आई चतुष्कोणीय श्रृंखला 2025 में हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और क़तर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज चौथा टी20 खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा और दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. हांगकांग को कुवैत ने 4 विकेट से हराया. जबकि क़तर को नेपाल के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दोनों टीमों इस मैच में जीत जे इरादे से उतरेंगी. हांगकांग की कमान यासिम मुर्तजा हाथों में होगी. जबकि क़तर की कप्तानी में मोहम्मद असलम करेंगे. एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: THA W vs BAN W ICC ICC Womens WC Qualifier 2025 Live Streaming: आज थाईलैंड और बांग्लादेश के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

हांगकांग और क़तर के बीच चौथा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

हांगकांग और क़तर के बीच चौथा टी 20 मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे से खेला जाएगा.

हांगकांग और क़तर के बीच चौथा टी 20 मुकाबला कहां से देखें?

हांगकांग और क़तर के बीच चौथे टी20 मुकाबला का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में टीवी पर इसके लाइव प्रसारण के बारे में कोई जानकारी है.

दोनों टीमों की स्क्वाड

हांगकांग: निजाकत खान, यासिम मुर्तजा, कलहन छल्लू, अंशुमान रथ, अतीक इकबाल, आयुष शुक्ला, बाबर हयात, एहसान खान, वकास बरकत, जीशान अली, नसरुल्ला राणा, शाहिद वासिफ, हारून अरशद, ऐजाज खान, दर्श वोरा

कतर: अरुमुगनेश नागराजन, रिफाई थेरुवथ, मोहम्मद इकरामुल्ला खान (कप्तान), शाहजेब जमील, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जाबिर, बिपिन कुमार, मोहम्मद अबरार, मुजीब उर रहमान, जसीम खान, बुखार इलिक्कल

Share Now

संबंधित खबरें

QAT vs AFG Only T20I 2025 Live Streaming: कतर बनाम अफगानिस्तान एकमात्र टी20I में होगी कांटे की टक्कर, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Where To Watch QAT vs AFG 1st T20I 2025 Live Streaming: कतर बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच में होगा रोमांचक, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Japan vs Qatar, ICC Mens T20 World Cup East Asia Pacific Qualifier 2025 Super Six Match 6 Scorecard: सुपर सिक्स के छठे मुकाबले में कतर ने जापान को 3 विकेट से रौंदा, शारिक मुनीर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें JPN बनाम QTR के मैच का स्कोरकार्ड

Japan vs Qatar, ICC Mens T20 World Cup East Asia Pacific Qualifier 2025 Super Six Match 6 Scorecard: सुपर सिक्स के छठे मुकाबले में जापान ने कतर को दिया 140 रनों का टारगेट, ईसम रहमान ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\