Hong Kong vs Maldives T20 Scorecard: हांगकांग ने मालदीव को 9 विकेट से हारकर दर्ज की चौथी जीत, जीशान अली ने ठोका अर्धशतक

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 दसवां मैच हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम मालदीव राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बंगी के वाईएसडी-यूकेएम क्रिकेट ओवल में हुआ. इस मैच में हांग कांग ने मालदीव पर 9 विकेट से जीत दर्ज की.

Zeeshan Ali (Photo: @CricketHK)

Hong Kong National Cricket Team vs Maldives National Cricket Team T20 Scorecard ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier A 2024: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 दसवां मैच हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम मालदीव राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बंगी के वाईएसडी-यूकेएम क्रिकेट ओवल में हुआ. इस मैच में हांग कांग ने मालदीव पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ हांग कांग ने अपनी चौथी जीत दर्ज की. अंक तालिका में हांग कांग की टीम चार मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक है और टीम पहले स्थान पर है. दूसरी ओर मालदीव की यह लगातार चौथी हार है. अंक तालिका में मालदीव की टीम इस समय छठे स्थान पर है. यह भी पढें: Hong Kong vs Singapore T20 Scorecard: हांगकांग ने सिंगापुर को 23 रन से हराया, जीशान अली ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मैच की बात करें तो हांग कांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज करते हुए मालदीव ने 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए. मालदीव की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान उमर आदम ने 15 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके अलावा गेदारा विजेसिंघा ने 25 गेंदों में 21 रन, मोहम्मद रिशवान ने 4 गेंद में 1 रन, मोहमेद आजम ने 16 गेंदों में 10 रन, मोहम्मद शियाम ने 0 रन, अब्दुल्ला इब्राहिम मबसर 21 गेंदों में 11 रन, अब्दुल्ला इब्राहिम मसदर 21 गेंदों में 11 रन बनाए. वहीं हांगकांग की ओर से एहसान खान ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा अतीक इकबाल 4 ओवर में 24 देकर 2 विकेट, यासिम मुर्तजा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट और आयुष शुक्ला को एक विकेट मिला.

103 रनों के जवाब में हांगकांग ने एक विकेट खोकर 9 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. हांगकांग की ओर से विकेटकीपर जीशान अली ने अर्धशतक जड़ा. जीशान ने 21 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा जेमी एटकिंसन ने 20 गेंदों में 19 रन और निजाकत खान ने 13 गेंदों में 35 रन बनाए. वहीं मालदीव की ओर से मोहम्मद शियाम ने एक विकेट चटकाए.

Share Now

संबंधित खबरें

\