Heinrich Klaasen Retirement: साउथ अफ्रीका के धाकड़ विकेट कीपर हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. यानी की अब वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे. 32 साल के क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल चार टेस्ट मैच अब तक खेले हैं. 2019 में भारत दौरे पर उनका डेब्यू हुआ था. पिछले साल मार्च में क्लासेन ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था. हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 4 मैचों में 13 की औसत से 104 रन बनाए. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 35 रन रहा. यह भी पढें: Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में रियान पराग ने मचाया गदर, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 56 गेंदों में ठोका शतक
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका डेब्यू 2012 में हुआ था. हालाँकि अब वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. क्लासेन ने पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे और टी20 में क्लासेन का शानदार रिकॉर्ड है. वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका के लिए वाइट बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे. 32 साल के क्लासेन का टेस्ट करियर काफी छोटा रहा.
देखें ट्वीट:
View this post on Instagram
Just in: 🇿🇦 wicketkeeper-batter Heinrich Klaasen has announced his retirement from Test cricket
Full story 👉 https://t.co/bhDBRaEb0H pic.twitter.com/YVEGu8pzQM
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 8, 2024
हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा," अब भी वही हूं, वही नाम हूं. बस एक अलग मानसिकता और एक नया खेल.” कुछ रातों की नींद हराम करने के बाद यह सोचने के बाद कि क्या मैं सही निर्णय ले रहा हूं, मैंने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह एक कठिन निर्णय है जो मैंने लिया है क्योंकि यह खेल का मेरा अब तक का पसंदीदा प्रारूप है.
आगे क्लासेन ने लिखा," मैदान के अंदर और बाहर जिन लड़ाइयों का मैंने सामना किया, उन्होंने ही मुझे आज क्रिकेटर बनाया है. यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका। मेरी राय में यह अब तक मुझे सौंपी गई सबसे कीमती टोपी थी.
उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे रेड बॉल करियर में भूमिका निभाई और मुझे आज उस क्रिकेटर के रूप में आकार दिया जो मैं हूं. लेकिन फिलहाल एक नई चुनौती का इंतजार है और हम उसका इंतजार कर रहे हैं.
बता दें साल की शुरुवात में इन्हीं के हमवतन डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की आखिरी टेस्ट पारी खेली और क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप से संन्यास लिया.
बता दें साल की शुरुवात में इन्हीं के हमवतन डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ केपटाउन में दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की आखिरी टेस्ट पारी खेली और क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप से संन्यास लिया. इसके पहले क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट छोड़ दिया. उन्होंने पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था. अब 32 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.